मानक विहीन काम पर भुगतान किया तो EO पर होगी कानूनी कार्रवाई: मंडलायुक्त
आजमगढ़। मंडलायुक्त विवेक ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों (EO) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मानक के विपरीत कराए गए किसी भी कार्य का भुगतान किया गया, तो संबंधित ईओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को मंडलीय सभागार में तीनों जिलों की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर मंडलायुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी मऊ और अधिशासी अधिकारी, बिलरियागंज का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश देते हुए दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
त्योहारों के दृष्टिगत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश
आगामी त्योहारों को देखते हुए मंडलायुक्त ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति को तत्काल सुदृढ़ कराएं। उन्होंने फॉगिंग की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा, “फॉगिंग का प्रभाव दिखना चाहिए, यह सिर्फ औपचारिकता बनकर नहीं रहनी चाहिए।” बैठक में मऊ के नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर में मानक के विपरीत निर्माण कार्य की शिकायत पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह कड़ी चेतावनी दी।
मंडलायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है, इसलिए सभी नगर निकाय अपने क्षेत्रों की टूटी-फूटी सड़कों और गलियों की मरम्मत का कार्य तत्काल सुनिश्चित कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र सहित तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी व अन्य मंडलीय अधिकारी एवं समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
