कारोबारी रंजिश में पड़ोसी बने हैवान, 7 साल के बच्चे की हत्या
आजमगढ़। थाना सिधारी क्षेत्र में कारोबारी रंजिश के चलते हुए 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने 48 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को अपनी अभिरक्षा में लिया है। मामले के दो मुख्य आरोपी सगे भाई पहले ही गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान निवासी साहेबे आलम के 7 वर्षीय पुत्र का 24 सितंबर की शाम करीब 5 बजे अपहरण हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो पिता ने देर रात सिधारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन 25 सितंबर की सुबह परिजनों के पास फिरौती के लिए फोन आया, लेकिन कुछ ही देर बाद बच्चे का शव पड़ोस के ही एक घर से बरामद हुआ, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और खुलासा घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन कर तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। जांच के दौरान परिजनों ने हार्डवेयर की दुकान को लेकर पुरानी रंजिश में पड़ोसी राजू निगम के बेटों शैलेन्द्र उर्फ मन्टू और राजा निगम पर हत्या का शक जताया।
इसी आधार पर पुलिस ने गुरुवार, 25 सितंबर को इटौरा डेंटल कॉलेज के पास से एक मुठभेड़ के बाद दोनों मुख्य आरोपी भाइयों शैलेन्द्र और राजा को गिरफ्तार कर लिया।
परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल उनसे मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार, 26 सितंबर को पुलिस ने बैठौली तिराहे से हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्तों के पिता राजू प्रसाद निगम, माँ उर्मिला देवी, और बहन रिंकी निगम को भी गिरफ्तार कर लिया। इस साजिश में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। पुलिस के अनुसार, पूरी वारदात को कारोबारी दुश्मनी के चलते पूरे परिवार ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
