माता दुलारी देवी फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर विविध आयोजन
रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल / फूलपुर ,आजमगढ़
फूलपुर, आजमगढ़। स्थानीय माता दुलारी देवी फार्मेसी कॉलेज परिसर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर निशी पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेडिकल कैम्प में विशाल और अल्तमस ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में नितिन, निबंध लेखन में संदीप यादव, क्विज में मोहम्मद सालेह तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति, मिसबाह और रिशु की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह यादव ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिस्पर्धी आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। इससे छात्रों की प्रतिभा निखरती है और उनमें उत्साह का संचार होता है।”
कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल भरत यादव, HOD मोहम्मद अशरफ, असिस्टेंट प्रोफेसर सूरज वर्मा, अबू सहमा, जितेंद्र प्रजापति, कुसुम विश्वकर्मा, उमे कुलसुम आदि उपस्थित रहे।
