रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल / फूलपुर, आजमगढ़
फूलपुर, आजमगढ़: जगत के निर्माता भगवान श्री विश्वकर्मा जी महाराज का पूजनोत्सव पूरे क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठानों, खासकर ऑटो गैरेज, लकड़ी और लोहे के काम से जुड़ी दुकानों, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप और ऑटो एजेंसियों में विशेष आयोजन हुए।
दुकानदारों, कारीगरों और कर्मचारियों ने अपने-अपने औजारों और मशीनों को साफ-सुथरा कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष रखा। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद और मिठाइयां बांटी गईं। पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा, जिसके चलते अधिकांश वर्कशॉप पर कोई काम नहीं हुआ। यह पूरा दिन भगवान विश्वकर्मा को समर्पित रहा।
इस दौरान इंद्रदेव की विशेष कृपा रही और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं था। खेतों में सूख रही फसलों को जीवन मिला, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई।








