श्री बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने नवरात्रि में मांस-मछली की दुकानें बंद करने की मांग

Share

जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

जौनपुर : श्री बजरंग सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तवर ने एक बयान जारी कर नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान मांस, मछली और अंडे की सभी दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है। यह अवधि 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक है। इस पहल के तहत, श्री बजरंग सेना राजस्थान के जिला अध्यक्षों ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे हैं। उनका मानना है कि नवरात्रि का पर्व आस्था और पवित्रता से जुड़ा है, और इन दुकानों के खुले रहने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने भी राजेंद्र सिंह तंवर के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल संगठन को मजबूत करता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!