तेज रफ्तार DCM ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल
अम्बरी, आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। पलिया कुंवर नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार वीरेंद्र (25) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसके दो साथी, शनि (20) और कौशल राजभर (22), गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिल दहला देने वाला हादसा
काम की तलाश में शाहगंज गए तीनों दोस्त दोपहर करीब 1 बजे वापस लौट रहे थे। वीरेंद्र, बैरमपुर, तहबरपुर का रहने वाला था और परिवार का सहारा था। तभी, अचानक सामने से आ रहे एक डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वीरेंद्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद, डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
वीरेंद्र दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत ने उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। उसकी एक छोटी बेटी है और उसकी पत्नी श्यामकली गर्भवती हैं। परिवार के लिए यह एक ऐसा सदमा है जिससे उबरना शायद बहुत मुश्किल होगा।
पुलिस कर रही है जांच
सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत फूलपुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया वह से घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि वीरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस फरार डीसीएम और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
