रिकॉर्ड-ब्रेकिंग निपटारा: आजमगढ़ में लोक अदालत से 99,884 मामलों का निपटारा, 25.30 करोड़ रुपये का समझौता

Share

आजमगढ़, 13 सितंबर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय ने की।

उद्घाटन और उद्देश्य

लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित करके और वाग्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आम आदमी के लिए एक महत्वपूर्ण विवाद समाधान तंत्र है, जिसके माध्यम से विवादों का निपटारा निःशुल्क और त्वरित होता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के फैसले अंतिम होते हैं और इनके खिलाफ किसी ऊपरी न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती।

रिकॉर्ड-ब्रेकिंग निपटारा

इस लोक अदालत में कुल 1,12,315 वाद चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 99,884 वादों का सफलतापूर्वक निपटारा हुआ। इन मामलों में 25 करोड़ 30 लाख 38 हजार 958 रुपये की धनराशि का समझौता हुआ। 84,741 मामले प्री-लिटिगेशन स्तर के थे, जबकि 15,143 दीवानी और फौजदारी वादों का निपटारा भी कोर्ट स्तर पर किया गया।

परिवारों को मिला नया जीवन

पारिवारिक न्यायालयों द्वारा कुल 170 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें से 50 ऐसे जोड़े थे, जिन्होंने एक-दूसरे को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया। यह लोक अदालत न केवल कानूनी विवादों को सुलझाने का माध्यम बनी, बल्कि इसने कई परिवारों को फिर से एकजुट भी किया।

न्यायिक अधिकारियों का योगदान

विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा किया:

  • श्रीमती बंदना सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण: 116 वाद
  • विजय कुमार वर्मा, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट: 533 वाद
  • सत्यवीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट: 3402 वाद

कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित वर्मा ने किया। इस आयोजन में न्यायिक अधिकारी, बैंक पदाधिकारी, अधिवक्तागण और न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, जिला कारागार, आजमगढ़ के कैदियों द्वारा कौशल विकास के तहत बनाए गए सामानों का स्टॉल भी लगाया गया, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!