आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में आगामी दशहरा, दुर्गा पूजा और रामलीला भारत मिलाप के आयोजनों को लेकर गुरुवार शाम को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी धार्मिक आयोजन माननीय न्यायालय और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीजे और सुरक्षा पर विशेष निर्देश
कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने डीजे के इस्तेमाल को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पंडाल पर केवल दो और विसर्जन के दौरान चार डीजे बॉक्स की अनुमति होगी। यदि इनकी संख्या या ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक पाई गई, तो सीधे आयोजकों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सुरक्षा के मद्देनजर, दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 5 से 6 फुट के बीच रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पूजा पंडाल में हर समय कमेटी के कम से कम एक या दो सदस्य मौजूद रहेंगे और संभव हो तो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। अग्नि सुरक्षा के लिए पंडालों में बालू और पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य है।
स्थानीय समस्याओं पर आश्वासन
बैठक में दुर्गा पूजा समितियों और स्थानीय लोगों ने दो प्रमुख समस्याएं उठाईं:
- सूअर विचरण: फूलपुर नगर में सूअरों के घूमने पर रोक लगाने की मांग की गई।
- क्षतिग्रस्त सड़कें: त्यौहारों के मौसम में क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया गया।
इस पर, कोतवाली प्रभारी ने अधिकारियों से बात करके इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
बैठक में क्षेत्रीय समाजसेवी, पूजा समितियों के सदस्य, रामलीला समिति के लोग, और सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
