फूलपुर पुलिस ने चार अंतरजनपदीय वाहन चोरों को दबोचा, 5 बाइकें और हथियार बरामद

Share

यूपी पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।

आजमगढ़। जनपद की फूलपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी, प्रिंस तिवारी, अफसर अहमद, और मोहम्मद कामरान के रूप में हुई है। ये सभी अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों को जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास झाड़ियों से उस समय पकड़ा गया, जब वे चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें, 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन और 360 रुपये नगद बरामद किए हैं।

पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। वे चोरी करने से पहले रेकी करते थे, फिर मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मिटाकर, पेंट कर उनकी पहचान बदल देते थे। इसके बाद वे इन मोटरसाइकिलों को बेच देते और मिले हुए पैसों को आपस में बांट लेते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने एक और साथी आदर्श तिवारी का नाम भी बताया, जो वाराणसी का रहने वाला है और अभी फरार है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, उपनिरीक्षक अजीज खान और कई अन्य कांस्टेबल शामिल थे। इन सभी के खिलाफ फूलपुर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!