अवैध अस्पताल की भेंट चढ़ी महिला की जान: यश्लोक हॉस्पिटल सीज

Share

डॉक्टरों की डिग्री पर सवाल, जांच में मानक पूरे नहीं होने पर प्रशासन ने लिया एक्शन

फूलपुर : आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की 35 वर्षीय माधुरी विश्वकर्मा, जो संदीप विश्वकर्मा की पत्नी हैं, उन्हें पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। 16 अगस्त को उन्हें यश्लोक अस्पताल व नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, डॉ. एम.जेड. सिद्दीकी ने उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद, परिजनों का आरोप है कि माधुरी की हालत लगातार बिगड़ती गई और रविवार तड़के करीब 4 बजे उनकी मौत हो गई।

 

अस्पताल पर प्रशासन की कार्रवाई

माधुरी की मौत के बाद, आजमगढ़ जिले की टीम ने सोमवार लगभग 2 बजे यश्लोक अस्पताल पर छापा मारा। जांच के दौरान, टीम ने पाया कि अस्पताल और उसके संचालक डॉ. मनोज यादव के पास जरूरी मानक प्रमाण और डिग्री नहीं थी।

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए, आजमगढ़ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया। मुख्य रूप से ऑपरेशन थिएटर (OT) और लेबर रूम को सील किया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान, डॉ. अलेंद्र कुमार, डॉ. अरविंद चौधरी व फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शशिकांत भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!