दहेज के विवाद सुलझाए, आजमगढ़ पुलिस ने दो जोड़ों को फिर से मिलाया
आज़मगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश और पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में, आज आज़मगढ़ पुलिस की ‘नई किरण’ पहल के तहत दो बिछड़े हुए परिवारों को फिर से मिलाया गया। इस पहल का उद्देश्य, विवादों को सुलझाकर परिवारों को टूटने से बचाना और वैवाहिक जीवन में नई उम्मीदें जगाना है।
‘नई किरण’ की इस बैठक में, कुल 13 मामलों पर सुनवाई हुई, जिनमें से 11 मामलों में दोनों पक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। काउंसलरों की टीम ने इन मामलों में से दो जोड़ों, पूजा यादव पत्नी अमरनाथ और पूजा यादव पत्नी श्यामजीत, के बीच चल रहे विवादों को सुलझाया। दोनों ही मामलों में दहेज और उत्पीड़न की शिकायतें थीं, जिन्हें काउंसलिंग और आपसी बातचीत के जरिए हल किया गया।
इस प्रयास से दोनों पति-पत्नी राजी खुशी फिर से साथ रहने को तैयार हो गए। यह पहल न केवल परिवारों को एकजुट कर रही है, बल्कि इससे माननीय पारिवारिक न्यायालयों का कार्यभार भी कम हो रहा है। पुलिस का मानना है कि ‘नई किरण’ बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बांधने का एक सफल प्रयास है।
इस पुनर्मिलन के कार्य में काउंसलर डॉ. उमेश चंद्र पांडे, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के प्रभारी गुरु ज्ञान चंद्र पटेल, परिवार परामर्श प्रकोष्ठ के प्रभारी महेंद्र तिवारी, महिला थाना अध्यक्ष प्रज्ञा सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी और महिला आरक्षी उपस्थित रहे।
कुल 11 मामलों में से 04 मामले बंद कर दिए गए, जबकि शेष मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है।
