पोस्टमास्टर से 8 हजार की लूट, पुलिस जांच में जुटी
फूलपुर, आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडीयार गांव में सोमवार को डाकघर के पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव से 8 हजार नकद, एक सरकारी मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, दो रजिस्टर, और एक डिवाइस मशीन लूट ली गई। घटना उस समय हुई जब वे डाकखाना बंद करके साइकिल से अपने घर जा रहे थे।
घटना का विवरण
पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव जो निजामाबाद के डुबकी गांव के निवासी हैं, रोज की तरह शाम करीब 4 बजे डाकघर बंद करके अपने साइकिल से मुंडीयार बाग के पास से गुजर रहे थे। तभी, एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें धक्का मारकर रोक लिया और उनका बैग छीन लिया। बैग में 8 हजार की नकदी और सरकारी दस्तावेज व उपकरण शामिल थे। पीड़ित पोस्ट मास्टर ने फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है.
पुलिस जांच जारी
लूट की सूचना मिलते ही, फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
