आजमगढ़: बीजेपी से निष्कासित राजेश मोदनवाल थाम सकते हैं सपा का दामन, आवास पर दिखा सपा का झंडा

Share

आजमगढ़ की राजनीति में नया मोड़, थाम सकते हैं सपा का दामन: सूत्र

फूलपुर,आजमगढ़: आजमगढ़ जिले फूलपुर की राजनीति में एक नया मोड़ आते नज़र आरहा है भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित नेता राजेश मोदनवाल के आवास पर समाजवादी पार्टी (सपा) का झंडा लहराता दिखा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर तिरंगे के साथ-साथ भगवा ध्वज भी फहराया था, लेकिन इसके साथ ही सपा का झंडा भी लगाए जाने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए राजेश मोदनवाल जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही उनके सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

यह मामला तब शुरू हुआ था जब फूलपुर नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी से कई प्रत्याशी टिकट की दौड़ में थे। पार्टी से टिकट न मिलने पर राजेश मोदनवाल ने बीजेपी के बागी सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा था। पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

अब बीजेपी से निष्कासित ढाई साल बाद राजेश मोदनवाल 15 अगस्त के मौके पर सपा का झंडा फहराना एक स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। इस घटना ने आजमगढ़ के स्थानीय राजनीतिक समीकरणों को बदल दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजेश मोदनवाल का सपा में जाना बीजेपी के लिए एक झटका हो सकता है, जबकि सपा को स्थानीय स्तर पर एक मजबूत चेहरा मिल सकता है। फिलहाल इस मामले पर राजेश मोदनवाल या सपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय राजनीति में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!