फूलपुर। आजमगढ़ के फूलपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विपिन राय उर्फ बब्बू राय (उम्र करीब 42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भंवरूपुर, थाना अहरौला, आजमगढ़ का निवासी है और वर्तमान में फूलपुर कस्बे में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त को उप-निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सदरपुर बरौली गेट से दुर्वाषा रोड पर उन्हें यह व्यक्ति मिला। उसके पास से एक .32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद हुई।
विपिन राय उर्फ बब्बू राय का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। वह ब्याज पर पैसे देने का धंधा भी करता था, जिसके चलते उस पर साहूकारी अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा संख्या 396/2025 के तहत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे:
- उप-निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी
- कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार यादव
- कांस्टेबल अरविंद कुमार तिवारी
