बाबा बनकर आए दो ठगों ने डॉक्टर को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Share

मुंबई के कांदिवली इलाके में एक अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है। यहां दो ठग बाबा का भेष धारण करके एक डेंटल क्लीनिक में घुस गए। उन्होंने क्लीनिक के मालिक, डॉ. ऋषिकेश म्हात्रे को सम्मोहित करके उनके हाथ से सोने का कंगन लूट लिया और फरार हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, जब डॉक्टर अपने क्लीनिक में बैठे थे, तभी दो बाबा अंदर आए। आरोप है कि दोनों ने डॉक्टर को सम्मोहित करके अपने वश में कर लिया और उनके हाथ से कंगन लूटकर चले गए। होश आने पर डॉक्टर ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें पूरा मामला कैद हो गया था। फुटेज में दोनों ठग डॉक्टर से बात करते और फिर उन्हें लूटकर जाते दिख रहे हैं।

फर्जी बाबा डॉक्टर से बात करते हुए

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!