मुंबई के कांदिवली इलाके में एक अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है। यहां दो ठग बाबा का भेष धारण करके एक डेंटल क्लीनिक में घुस गए। उन्होंने क्लीनिक के मालिक, डॉ. ऋषिकेश म्हात्रे को सम्मोहित करके उनके हाथ से सोने का कंगन लूट लिया और फरार हो गए।
बोलण्या-बोलण्यात एका भोंदू बाबानं चक्क डॉक्टरच्या हातातलं कडा गायब केलं. ही घटना सीसीटीव्हीत कैद झाली आहे… कांदिवलीतली घटना… pic.twitter.com/5qCHSneJnr
— ✧ 𝕾𝖍𝖚𝖇𝖍𝖆𝖒 ✧ (@shubham_pb) August 5, 2025
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, जब डॉक्टर अपने क्लीनिक में बैठे थे, तभी दो बाबा अंदर आए। आरोप है कि दोनों ने डॉक्टर को सम्मोहित करके अपने वश में कर लिया और उनके हाथ से कंगन लूटकर चले गए। होश आने पर डॉक्टर ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें पूरा मामला कैद हो गया था। फुटेज में दोनों ठग डॉक्टर से बात करते और फिर उन्हें लूटकर जाते दिख रहे हैं।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
