गरम तेल डालकर युवक को जलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Share

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर गरम तेल फेंककर उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना 2 अगस्त, 2025 को हुई थी। हाजीपुर गांव के रहने वाले रजनीश कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें शेषनारायण यादव उर्फ मन्ना यादव ने फोन करके अंबारी चौक पर अपनी मिठाई की दुकान पर बुलाया था। वहाँ पहुँचने पर, दुकान पर काम करने वाले बिरजूलाल ने कढ़ाई से गरम तेल निकालकर उनके ऊपर फेंक दिया।

इस हमले में रजनीश की पीठ, कंधे, चेहरा और शरीर के कई अन्य हिस्से बुरी तरह जल गए।

इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मुकदमा के तहत मामला दर्ज किया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उप-निरीक्षक रज्जन द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ आरोपी रामबचन उर्फ बिरजूलाल, निवासी आँधीपुर मैरवा को अंबारी चौराहे से करीब 11:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!