सावन के बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फूलपुर, आजमगढ़: सावन के महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल पर्व बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है और इसे सामान्य मंगलवारों की तुलना में अधिक पवित्र और फलदायी माना जाता है।
हनुमान जी को चढ़ा लड्डू और रोट का भोग, सुख-समृद्धि की कामना
इस दिन भक्तों ने भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी को उनके प्रिय भोजन लड्डू के साथ-साथ शुद्धतापूर्वक घरों में बनी मोटी, मीठी पूड़ी (रोट) भी अर्पित की। सुबह-सुबह ही भक्तजन हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित मंदिरों, राम दरबार और हनुमानगढ़ी जैसे स्थानों पर पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया। कई मंदिरों में विशेष पूजा-आरती और हवन का भी आयोजन किया गया।

मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ हनुमान जी का पूजन
भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन करके विश्व में शांति और अपने परिवार में स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि की कामना की। क्षेत्र के कई लोगों ने हनुमान स्वामी के सिद्ध स्थलों पर पहुंचकर भी दर्शन-पूजन किया और लड्डू, रोट और चने का प्रसाद चढ़ाया।
