आजमगढ़: पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और मारपीट, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

Share

आजमगढ़, उत्तरप्रदेश: आजमगढ़ जिले में शहर कोतवाली पुलिस की PRV टीम के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और उनकी वर्दी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

घटना का विवरण

यह घटना चौक पर तब हुई जब PRV टीम के पुलिसकर्मी सच्चिदानंद और चालक राजेश राय पेट्रोल लेकर लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ युवक एक फल की दुकान पर एक व्यक्ति से धक्का-मुक्की और मारपीट कर रहे थे। जब पीड़ित व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों से मदद मांगी, तो दोनों पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान तीन बाइक सवार युवक और दो अन्य लड़के एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। आरोपियों ने पुलिसकर्मी सच्चिदानंद की वर्दी का कॉलर पकड़कर खींचा, जिससे उनकी शर्ट के बटन टूट गए।

पुलिसकर्मी सच्चिदानंद ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और सरकारी बाइक को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। हालांकि, आसपास के लोगों के इकट्ठा होने से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

आरोपियों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपियों की पहचान अंकित सोनकर (पुत्र टिल्लू सोनकर), मोनू सोनकर और सोनू सोनकर के साथ ही दो अन्य के रूप में हुई है।

इस मामले में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!