सावन के अंतिम सोमवार पर दुर्वासा धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़: आजमगढ़ में आस्था का सैलाब

Share

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: पुलिस बल ने संभाली व्यवस्था की कमान

आजमगढ़, फूलपुर: सावन महीने के आखिरी सोमवार को फूलपुर तहसील का प्रसिद्ध तीर्थस्थल दुर्वासा धाम आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर हो गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए यहां पहुंचे। तमसा और मंजूषा नदियों के पवित्र संगम तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया, और भगवान शिव से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की।

फूलपुर नागा बाबा मंदिर में भक्ति और सौंदर्य का अद्भुत संगम: शिव मंदिरों में मनमोहक सजावट

शहर से गांव तक शिवालयों में रही रौनक

फूलपुर नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी भक्ति का माहौल छाया रहा। शंकरजी त्रिराहा, मुंडेश्वरनाथ मंदिर, नागा बाबा शिव मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों पर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। विशेष रूप से महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, दूध, दही और अन्य पवित्र सामग्री अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

बारिश भी न रोक पाई कांवड़ियों का उत्साह

रिमझिम बारिश के बावजूद, कांवड़ियों के जत्थे “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। उनकी भक्ति और उत्साह बारिश की बाधाओं के सामने भी कम नहीं हुआ।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और कांवड़ियों की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। CO,थाना प्रभारी फूलपुर और एसएसआई गंगाराम बिंद के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। यह दिन आजमगढ़ में धार्मिक सौहार्द और अटूट आस्था का प्रतीक बन गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!