आजमगढ़ पुलिस का ‘ऑपरेशन मोबाइल वापसी’: 17 महीनों में ₹3.60 करोड़ के 1963 फोन बरामद!

Share

जुलाई में ₹25 लाख के 111 फोन बरामद, CEIR पोर्टल बना मददगार

आजमगढ़, उत्तरप्रदेश: आजमगढ़ पुलिस ने जुलाई 2025 में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 111 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इन सभी फोनों को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है।

यह कार्रवाई एसएसपी हेमराज मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘खोए मोबाइल फोन की बरामदगी अभियान’ का हिस्सा है। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर खोजे गए थे।

अभियान की अब तक की सफलता:

  • जुलाई 2025: 111 मोबाइल फोन बरामद (कीमत लगभग ₹25 लाख)।
  • फरवरी 2024 से जून 2025 तक: 1812 मोबाइल फोन बरामद (कीमत लगभग ₹3.35 करोड़)।
  • कुल (पिछले 17 महीने): 1963 मोबाइल फोन बरामद (कीमत लगभग ₹3.60 करोड़)।

रविवार को पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित कर जुलाई माह में बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए। पुलिस ने बताया कि यह सफलता सीसीटीएनएस प्रभारी की देखरेख में लगातार किए गए प्रयासों का परिणाम है।

अगर आपका मोबाइल फोन भी खो गया है, तो आप CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिससे पुलिस को उसे ढूंढने और आपको वापस दिलाने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!