आजमगढ़: शराब की दुकान में लूट के प्रयास का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 मुकदमे दर्ज

Share

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

आजमगढ़, उत्तरप्रदेश: आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को एक सरकारी देसी शराब की दुकान में लूट का प्रयास करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम यादव के रूप में हुई है, जिसके ऊपर 10 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

घटना का विवरण

1 अगस्त को पीड़ित राजकुमार गौड़ ने रौनापार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 जुलाई को छह अज्ञात चोरों ने उनकी शराब की दुकान के गोदाम में चोरी का प्रयास किया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

गिरफ्तारी और मुठभेड़

पुलिस शराब की दुकान में लूट की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले का एक आरोपी नहर के किनारे बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी शिवम यादव के पैर में गोली लगी. हालांकि, इस दौरान उसके चार साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी शिवम यादव के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!