प्रयागराज: बाढ़ के पानी को बताया ‘गंगा मैया का सौभाग्य’, छाती तक जल में दरोगा ने की आराधना

Share

‘खुद चलकर घर आईं गंगा मैया’, बोले दरोगा

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा, चंद्रदीप निषाद, अपने घर में छाती तक भरे गंगा के पानी में पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज में आई बाढ़ के कारण उनका घर जलमग्न हो गया है, लेकिन इसे आपदा मानने के बजाय वे इसे ‘गंगा मैया का सौभाग्य’ बता रहे हैं।

वीडियो में दरोगा निषाद पूरी श्रद्धा के साथ हाथ जोड़कर गंगा की स्तुति करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इसे गंगा मैया का आशीर्वाद बताते हुए कहा, “ये गंगा मैया का आशीर्वाद है कि वो खुद चलकर मेरे घर आई हैं।” आम तौर पर बाढ़ की स्थिति में जहां लोग घबराहट और परेशानी में होते हैं, वहीं दरोगा चंद्रदीप की इस आस्था और सकारात्मकता ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यह भावुक कर देने वाला वीडियो प्रयागराज के दारागंज इलाके का बताया जा रहा है, जहां गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घर पानी में डूब गए हैं। दरोगा चंद्रदीप निषाद का यह वीडियो उन अनगिनत कहानियों में से एक है जो इस बाढ़ के दौरान सामने आ रही हैं, जिसमें आस्था और प्रकृति के प्रति सम्मान का एक अनूठा दृष्टिकोण देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा किए जाने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग दरोगा की भक्ति और इस कठिन परिस्थिति में भी उनकी सकारात्मक सोच की प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!