लखनऊ: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मंगेतर और महिला डॉक्टर पर भी FIR

Share

नशीला जूस पिलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके में एक युवती ने निजी अस्पताल के कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर मड़ियांव थाने में आरोपी, उसकी मंगेतर और एक महिला डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि अप्रैल 2024 में उसके नाना की तबीयत खराब होने पर उन्हें कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं पर उसकी मुलाकात प्रयागराज निवासी शिवानंद सिंह से हुई, जो अस्पताल में कर्मचारी था। शिवानंद ने युवती से दोस्ती बढ़ाई और अपनापन दिखाया।

आरोप है कि 18 अप्रैल 2024 को शिवानंद ने युवती को बहाने से आईआईएम रोड स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां उसने युवती को नशीला पदार्थ मिला जूस पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। पीड़िता का आरोप है कि इसी बेहोशी की हालत में शिवानंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया।

जब युवती को होश आया और उसने विरोध किया तो शिवानंद ने उसे शादी का वादा करके चुप करा दिया। आरोप है कि वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उस पर दबाव डालकर जबरन गर्भपात भी करा दिया।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो शिवानंद, उसकी मंगेतर (जो उसी अस्पताल में लैब टेक्निशियन है) और एक महिला डॉक्टर ने उसे फोन पर धमकाना शुरू कर दिया। तीनों ने उसे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी।

लगातार मिल रही धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने मड़ियांव थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी शिवानंद सिंह, उसकी मंगेतर और महिला डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!