पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त कार्रवाई।
रुड़की, हरिद्वार : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित होटल श्रीनिवास में शनिवार को पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें होटल का मैनेजर भी शामिल है।
पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया। सूचना में बताया गया था कि होटल श्रीनिवास में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। इसी सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और AHTU ने एक संयुक्त टीम बनाकर होटल पर छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से आठ युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। हिरासत में लिए गए पांच युवकों की पहचान राजा उर्फ रांझा (निवासी पाडली गुर्जर, रुड़की), हैदर अली (निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की), सिद्धांत (निवासी ग्राम पोडोवाली, लक्सर), रविकांत (निवासी ग्राम लखनीता, झबरेड़ा) और लकी (निवासी मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह रैकेट न केवल होटल में ग्राहकों को युवतियां उपलब्ध कराता था, बल्कि मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
