गाज़ियाबाद में हाई-वोल्टेज ड्रामा: रेस्टोरेंट में प्रेमिका संग दाल मखनी खा रहे पति पर पत्नी का धावा

Share

“घर पर सब्जी में नमक कम, यहां दाल मखनी का स्वाद?”

गाज़ियाबाद: जनपद के पिलखुवा क्षेत्र में शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को एक रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पति-पत्नी और ‘वो’ के इस त्रिकोण में बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पति अपनी प्रेमिका के साथ हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में दाल मखनी का आनंद ले रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ वहां आ धमकी। अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

उसने तंज कसते हुए कहा, “घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दाल मखनी का मजा ले रहा है।” यह सुनते ही पति के होश उड़ गए और वह मौके की नजाकत को भांपते हुए वहां से रफूचक्कर हो गया।

हालांकि, उसकी प्रेमिका पत्नी और उसके परिजनों के हत्थे चढ़ गई। गुस्साई पत्नी और उसके परिवार वालों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव की कोशिशों के बावजूद हंगामा बढ़ता गया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से अपने पति के इस संबंध को लेकर परेशान थी और उसने कई बार प्रेमिका को चेतावनी भी दी थी।

पुलिस ने शांति भंग की आशंका में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है और मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों के सड़क पर आने और उसके हिंसक रूप लेने की प्रवृत्ति को उजागर किया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!