शाहगंज में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का उत्सव, विधायक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Share

किसानों के खिले चेहरे, बोले- सरकार की योजनाओं से जीवन में आ रहा बदलाव

रिपोर्ट _अश्वनी कुमार / शाहगंज जौनपुर

शाहगंज, 2 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने के अवसर पर शनिवार को शाहगंज विकास खंड सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने शिरकत की। समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान, जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से 20वीं किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित किसानों ने बड़े उत्साह के साथ देखा। किस्त जारी होते ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने इस ऐतिहासिक योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा, “पीएम किसान योजना किसानों के लिए एक वरदान है। यह केवल एक आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि यह सरकार की किसानों के प्रति नेक नीयत और किसान-हितैषी सोच को भी दर्शाती है।” उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले योजनाएं केवल फाइलों तक ही सीमित रह जाती थीं, लेकिन अब प्रत्येक लाभार्थी को सीधा उसके खाते में लाभ मिल रहा है।

विधायक ने डिजिटल इंडिया की सराहना करते हुए कहा, “अब किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो रही है। इस पारदर्शी व्यवस्था ने पूरे सिस्टम को बदल कर रख दिया है।” उन्होंने 2014 से पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश में किसानों की आत्महत्या की दर सबसे अधिक थी, लेकिन आज योगी और मोदी सरकार के नेतृत्व में लागू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा, “किसानों के चेहरों पर दिख रहा संतोष ही इस योजना की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है। शाहगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पीयूष त्रिपाठी ने सभी किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!