अपनी जान के डर से पति ने उठाया कदम, तहसील परिसर के मंदिर में कराई शादी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। इस फैसले के पीछे एक खौफनाक धमकी वजह बनी। पत्नी ने अपने पति को मेरठ के चर्चित ‘मुस्कान हत्याकांड’ की तरह हत्या कर शव को ड्रम में भरने की धमकी दी थी, जिससे डरकर पति ने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, महिला का पिछले दो साल से एक अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब छह महीने पहले वह अपने प्रेमी के साथ भाग भी गई थी। उस समय पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर वापस पति के पास भेज दिया था।
लेकिन वापसी के बाद भी महिला का पति के साथ रहने का कोई इरादा नहीं था। उसने पति पर अपने प्रेमी से शादी कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब पति ने इनकार किया तो महिला ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह उसकी हत्या कर देगी, ठीक वैसे ही जैसे मेरठ में मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर शव को ड्रम में डाल दिया था।
इस धमकी से पति बुरी तरह डर गया। अपनी जान बचाने के लिए उसने पत्नी की जिद मान ली। उसने चौरीचौरा तहसील परिसर में स्थित एक मंदिर में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बुलाया और दोनों की शादी करा दी। इस अनोखी शादी के दौरान तहसील परिसर में लोग भी मौजूद रहे और यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। पति ने यह सब अपनी सुरक्षा के डर से किया।
