डिंपल यादव का नाम लिए बिना बोलीं अनुप्रिया पटेल, ‘महिला पर टिप्पणी गलत’, विपक्ष को भी घेरा

Share

कार्यकर्ताओं को दिए पंचायत चुनाव की तैयारी के निर्देश

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश – केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का नाम लिए बिना, महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “किसी भी महिला के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह गलत है। सांसद ही नहीं, सामान्य महिला पर भी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।”

आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित अपना दल (एस) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटेल ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर बिहार में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को अनुचित ठहराया। उन्होंने कहा, “जायज मतदाताओं को वोट देने से वंचित नहीं रहना चाहिए और फर्जी मतदाताओं की वोटिंग रोकी जानी चाहिए। पर आज विपक्ष भारत विरोधी भाषा बोल रहा है, जो की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

पटेल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव उन छोटे और जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाते हैं।

आजमगढ़ से अपने पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां संगठन को मजबूत करने और उसका विस्तार करने आई हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुए बताया कि अकेले आजमगढ़ जिले में 6,86,000 से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

पटेल ने यह भी घोषणा की कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बैठकें करेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है।

हालांकि, जब उनसे सरकार में “लाल फीताशाही” और अधिकारियों की “निरंकुशता” के बारे में सवाल किया गया, तो केंद्रीय मंत्री ने इन मुद्दों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और चुप्पी साध ली।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!