पहचान छिपाकर रहा, मौका मिलते ही घर किया साफ
रिपोर्ट _ मनोज गुप्ता / फूलपुर आजमगढ़
फूलपुर, आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी इलाके में एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षक ने अपने किरायेदार पर चोरी का आरोप लगाया है, जो घटना के प्रकाश में आने के बाद से अपनी पत्नी के साथ फरार है।
क्या है पूरा मामला?
सेवानिवृत्त शिक्षक राम बहादुर गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लगभग दो महीने पहले संजू सिंह नामक व्यक्ति को उसकी पत्नी के साथ अपने मकान में एक कमरा किराए पर दिया था। बार-बार मांगने के बावजूद संजू ने अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र जमा नहीं किया था।
बीते 16 जुलाई को, राम बहादुर गुप्ता अपनी पत्नी के इलाज के लिए मुंबई गए थे। जब वे 30 जुलाई को वापस लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे की अलमारी का ताला टूटा हुआ है और एक एल्युमिनियम के दरवाजे की चौखट भी उखड़ी हुई है।
15 लाख से अधिक की चोरी
जांच करने पर पता चला कि अलमारी से चालीस हजार रुपये नकद और लगभग 15 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी चोरी हो गए थे।
जब पीड़ित ने इस घटना की जानकारी अन्य किरायेदारों को दी और पुलिस को सूचित किया, तो आरोपी किरायेदार संजू सिंह सुबह होने से पहले ही अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। उसका कमरा बाहर से बंद है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार किरायेदार दंपति की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
