मुंडेश्वर नाथ धाम में रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Share

महंत राजू दास के सानिध्य में रूद्र महायज्ञ शुरू, 551 कन्याओं ने उठाये कलश

रिपोर्ट_ मनोज मोदनवाल / फूलपुर, आजमगढ़

फूलपुर, आजमगढ़। विश्व कल्याण के उद्देश्य से पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर, फूलपुर तहसील के मुंडियार ग्राम स्थित मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर में श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन भीम सेन यादव और पुजारी अनिल महराज के नेतृत्व में तथा अयोध्या श्री हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है।

यज्ञ का आरंभ एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें ५५१ कन्याओं ने पीले वस्त्र धारण कर फूलपुर के श्री हनुमान जी मन्दिर परिसर (गढ़वा) स्थित कुंवर नदी से गंगाजल मिश्रित जल से भरे कलश उठाए। यह यात्रा गणेश रूपी गज और डीजे-बाजे के साथ फूलपुर के विभिन्न मार्गों, जैसे पुरानी मिर्ची मंडी, मां भवानी तिराहा, शनिचर बाजार, और श्री शंकर जी तिराहा से होते हुए मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर पहुँची।

पूरी यात्रा के दौरान अयोध्या धाम के हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास जी महाराज नंगे पांव चलकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते रहे। मंदिर परिसर पहुँचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से कलशों की स्थापना की गई।

इस सात दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन पूजन, अर्चन और हवन का कार्यक्रम होगा। सायंकाल में श्री गंगोत्री जी महाराज द्वारा प्रवचन की अमृत वर्षा की जाएगी। यज्ञ का समापन ७ अगस्त को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ होगा।

कलश यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन, जिसमें प्रभारी निरीक्षक, एसआई, और महिला पुलिस बल शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस धार्मिक आयोजन में भीमसेन यादव, योगेश विश्वकर्मा, डॉ. सोहन लाल, डॉ. लाल बहादुर, रविन्द्र, त्रिलोकी, प्रेमचन्द, योगेश सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!