रिपोर्ट- मनोज मोदनवाल / फूलपुर /आजमगढ़
केबल बदलाव और रखरखाव पर चर्चा
फूलपुर, आजमगढ़ : फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, सभी वार्डों के सभासदों ने अवर अभियंता (जेई) देवेंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसी आधार पर, ताज कटरा के पास लगे 400 केवी ट्रांसफार्मर के 150 मीटर एबीसी केबल और 65 मीटर मुख्य ट्रांसफार्मर कनेक्ट केबल को बदला गया। यह काम जेई देवेंद्र सिंह की देखरेख में और सभासदों की उपस्थिति में हुआ।
ट्रांसफार्मर की सुरक्षा: एक सामुदायिक पहल
जेई और सभासदों के बीच ट्रांसफार्मर के रखरखाव को लेकर भी चर्चा हुई। यह देखा गया कि स्थानीय दुकानदार और निवासी अक्सर ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द खाने-पीने की चीजें और सब्जियां फेंक देते हैं, जिससे जानवर उनकी तलाश में आते हैं और बिजली के झटके का शिकार हो जाते हैं। इस संबंध में, सभासदों ने लोगों को जागरूक करने और ट्रांसफार्मर के पास साफ-सफाई करवाकर उसे सुरक्षित रखने की बात कही।
पिछले सुधार और भविष्य की प्रतिबद्धता
इससे पहले भी, सभासदों की मांग पर सुदनीपुर सब पावर स्टेशन पर 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई थी।
अवर अभियंता (जेई) देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव, उनकी मांग और सुझाव पर विद्युत विभाग जनता की सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयास किया जाएगा, और जोर दिया कि जनता की सेवा उनका पहला उद्देश्य है।
उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, ओमकार गुप्ता, सुरेश सोनकर बॉडी, सभासद आबिद नबी जान, इफ्तिखार अहमद गुड्डू, अनिल सोनकर, अरशद खान, आशीष गुप्ता, मोहम्मद रिजवान सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
