सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी के दो दिन बाद, मौलाना रशीदी को टीवी स्टूडियो में मारा थप्पड़

Share

टीवी स्टूडियो में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ों से पीटा

नई दिल्ली: टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को एक समाचार चैनल के स्टूडियो में थप्पड़ मार दिए गए। यह घटना मंगलवार को नोएडा स्थित एक निजी चैनल के दफ्तर में हुई। थप्पड़ मारने वाले लोगों के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता होने का दावा किया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद जाने और उनके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि डिंपल यादव जब मस्जिद गईं तो उन्होंने साड़ी पहन रखी थी और उनका सिर ढका नहीं था। मौलाना ने उनके पहनावे की तुलना सपा की ही एक अन्य सांसद इकरा हसन से की थी, जिन्होंने सिर ढक रखा था।

मौलाना की इस टिप्पणी के बाद सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष था और उनके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

मंगलवार को जब मौलाना रशीदी एक अन्य टीवी डिबेट में हिस्सा लेने के लिए नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एक चैनल के स्टूडियो पहुंचे, तो वहां कुछ लोग पहुंचे और उनसे बहस करने लगे। बहस के दौरान ही एक शख्स ने मौलाना को थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद कुछ और लोगों ने भी उनके साथ हाथापाई की।

हमला करने वालों की पहचान सपा कार्यकर्ता कुलदीप भाटी और मोहित नागर के रूप में बताई जा रही है। घटना के बाद मौलाना रशीदी ने पुलिस से संपर्क कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीं, इस घटना ने टीवी स्टूडियो की सुरक्षा और बहस के दौरान होने वाली गरमागरम चर्चाओं की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!