बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए आजमगढ़ में जागरूकता अभियान शुरू

Share

फूलपुर, उत्तरप्रदेश : आजमगढ़ जिले के फूलपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) परिसर से सोमवार को जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से सारथी वाहनों को रवाना किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शशिकांत ने इन ई-रिक्शा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अभियान का उद्देश्य और कार्यप्रणाली

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन जागरूकता अभियान को गति देने के लिए यह पहल की गई है। ब्लॉक स्तर पर तीन ई-रिक्शा प्रचार वाहन के रूप में कार्य करेंगे। ये सारथी वाहन तीन दिनों तक गांव-गांव और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

डॉ. शशिकांत ने बताया कि ये वाहन माइक, पंपलेट और अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की सुविधाओं और संसाधनों के बारे में जानकारी देंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना और लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुन्नी लाल अग्रहरि, डॉ. आरबी वर्मा, डॉ. दिलीप कुमार राय, विनीत राय, रविशंकर, उमेश कुमार और मोहम्मद शहीद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!