आजमगढ़ में ट्यूबवेल पर सो रहे मजदूर की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, दो हिरासत में

Share

आजमगढ़ : जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रायचनपट्टी गांव में रविवार देर रात एक मजदूर की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विनय प्रजापति (35) के रूप में हुई है, जो मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र का निवासी था। वह यहां एक किसान के ट्यूबवेल पर सो रहा था, जब उस पर यह जानलेवा हमला हुआ।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, विनय प्रजापति रायचनपट्टी गांव में मोतीचंद्र पटेल नामक व्यक्ति के यहां मजदूरी करता था और उन्हीं के ट्यूबवेल पर सोता था। सोमवार सुबह जब ग्रामीण ट्यूबवेल की तरफ गए तो उन्होंने विनय का खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक के चेहरे और सिर पर ईंट से किए गए कई गंभीर वार के निशान थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शुरुआती जांच और परिजनों की तहरीर के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!