फूलपुर में भारी बारिश का कहर: 60 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा, कई घर क्षतिग्रस्त

Share

फूलपुर, आजमगढ़ : फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आज सुबह करीब 10:30 बजे भारी बारिश के कारण लगभग 60 वर्ष पुराना एक विशाल पीपल का पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ गिरने से पास में तीन घर (टीन सेट) घर का बार्ज क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय सो रहे लोग बाल-बाल बच गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस घटना में काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह पीपल का पेड़ काफी पुराना और विशाल था, जो भारी बारिश के दबाव को झेल नहीं पाया। पेड़ गिरने की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने देखा कि पेड़ गिरने से तीन घर (टीन सेट) घर का बार्ज तिग्रस्त हो गईं,

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद तुरंत फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत प्रशासन को सूचित किया, लेकिन संज्ञान में नहीं लिया गया, खबर लिखे जाने तक नगर पंचायत द्वारा कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था और न ही कोई संज्ञान लिया गया था। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसी आपात स्थितियों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जान-माल का और अधिक नुकसान होने से बचाया जा सके।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!