आजमगढ़ में आंधी-बारिश से गिरे विशाल पेड़ ने रोका रास्ता, जनजीवन प्रभावित

Share

निजामाबाद,उत्तरप्रदेश :  आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील में ईदगाह-लाहिडीह मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे तेज हवा और बारिश के कारण एक विशाल पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इस घटना से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को परेशानी

यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है और स्कूल, अस्पताल तथा बाजार जाने के लिए मुख्य रास्ता है. पेड़ गिरने से आवागमन बाधित होने के कारण लोग पैदल चलने को मजबूर हैं, जिससे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. स्थानीय निवासी इमरान खान ने बताया कि सुबह से ही लोग पैदल निकलने को मजबूर हैं.

प्रशासन से मदद की अपील

ग्रामीणों ने पेड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मोटाई और वजन के कारण सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जेसीबी या अन्य आवश्यक उपकरण भेजने की अपील की है ताकि पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु किया जा सके. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग या लोक निर्माण विभाग (PWD) की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची थी और न ही प्रशासनिक अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया मिल पाई थी.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!