वाराणसी, उत्तर प्रदेश। आज सुबह 9:00 बजे वाराणसी के विशेश्वरगंज मंडी में व्यापारी रितेश और उनके कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
रितेश ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे अंबिया मंडी चौकी को भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि अंबिया मंडी चौकी में अभी तक कोई प्रभारी नियुक्त नहीं है, जिससे मामले में कार्रवाई अधर में लटक गई है।
इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है और उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के डीजीपी से गुहार लगाई है। फिलहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 628