बीएड नामांकन सेल का फीता काटकर उद्घघाटन, दो अभ्यर्थियों को चेयरमैन ने अपने हाथों दिया नामांकन प्रपत्र

Share

रिपोर्ट _ चेतन सिंह 

सहरसा, बिहार : स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को बीएड विभाग के नव सत्र 2025-27 में नामांकन को लेकर संस्थान के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नामांकन कक्ष का उद्घघाटन किया। नामांकन के पहले दिन चेयरमैन ने स्वंग अपने हाथों दो अभ्यर्थी को नामांकन प्रपत्र सोपते हुए उन्हें ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को चयन करने के लिए बधाई दिया।इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण के कारण आज कोशी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए पहली पसंद बन गया है।उन्होंन कहा जिनका भी नाम ईस्ट एन वेस्ट में नामांकन के लिए स्टेट नोडल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से सूची जारी हुआ है वे ससमय अपना नामांकन दाखिल ले ले।

मालूम हो कि बीएड सत्र 2025-27में नामांकन को लेकर स्टेट नोडल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त परीक्षा आयोजन के बाद रिजल्ट प्रकाशन के बाद बीएड संचालित महाविद्यालयों को शुक्रवार को जारी सूची के बाद नये सत्र में प्रथम चरण का नामांकन दाखिल की प्रकिया शनिवार पांच जुलाई से प्रारंभ हो चुका है ।प्रथम चरण के नामांकन का काम पंद्रह जुलाई तक चलेगा।उसके बाद द्वितीय चरण के सूची के प्रकाशन के बाद नामांकन दाखिल लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर प्राध्यापक प्रमुख प्रियंका पांडेय महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह नोडल अंशु कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर कुमार सिंह, प्राध्यापक राहुल कौशिक,रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!