



सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बीच पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। इसे देखते हुए नोएडा में सीमा हैदर के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही उनसे मिलने जुलने वालों पर भी रोक लगा दी गई है। दरअसल, पाकिस्तान में मंदिर में हुए हमले के बाद अचानक सोमवार सुबह घर के आस-पास लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो वहां फोर्स तैनात कर दी गई।
सीमा हैदर के घर को जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग है। हम लगातार सीमा हैदर की गतिविधियों और मिलने जुलने वालों पर नजर रख रहे हैं। सूत्रों ने पता चला है कि इस मामले को लेकर ATS फिर से अलर्ट हो गई है। अब सीमा पर नजर रख रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीमा के परिवार के लोग भी किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। वो लोग सीमा की तबीयत खराब होने की बात कहकर लोगों को गेट से ही वापस कर रहे हैं।
