AZAMGARH अधिवक्ता पर हमले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा अधिवक्ताओं का कोर्ट से SP कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन

Share

AZAMGARH: अधिवक्ता पर हमले का और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को अधिवक्ताओं ने दीवानी कोर्ट परिसर से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जुलूस निकालकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता एकता का नारा लगाया गया और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। जुलूस का नेतृत्व सिविल बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह कर रहे थे। अधिवक्ताओं का भारी हुजूम देखकर पुलिस भी सतर्क हो गई थी  कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक फोर्स तैनात कर दी गई थी।

अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने एसपी कार्यालय का गेट बंद कर दिया। इसके बाद कुछ देर तक वकीलों का हंगामा भी होता रहा। हालांकि अधिकारी से आदेश मिलने के बाद अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एसपी से उनके कार्यालय मिलने गया।

प्रभाकर सिंह ने कहा कि सिविल बार एसोसिएशन आजमगढ़ के सदस्य शशिकांत मिश्रा जोकि जहानागंज क्षेत्र के रहने वाले हैं वह अपने गांव गए थे। वहां पर विरोधियों ने उनके ऊपर हमला किया और मारपीट कर बुरी तरीके से घायल कर दिया। अधिवक्ता की रिपोर्ट सुसंगत धाराओं में थाने में दर्ज नहीं की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्रक दिया गया जिस पर SP की तरफ से उन्हें भरोसा दिया गया है कि मामले में सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!