दारा सिंह चौहान की ‘घर वापसी’: BJP ज्वॉइन करके कहा-दुनिया की कोई ताकत मोदी को पीएम बनने से नहीं रोक सकती

Share

लखनऊ : सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान फिर से भाजपाई हो गए हैं। उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सोमवार को लखनऊ में भाजपा ज्वॉइन की। चौहान ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से काम कर रहे हैं। उससे 2024 के चुनाव में दोबारा मोदी ही पीएम बनेंगे। दुनिया की कोई ताकत उनको रोक नहीं सकती है।

वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इस दौरान कहा कि दारा सिंह चौहान देश की राजनीति समझने वाले हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा ने 73 सीटें जीती थीं। 2019 में महागठबंधन के सामने हमने 64 सीटें जीती थीं। 2024 में 80 सांसदों की फौज तैयार हो रही है। 2024 में यूपी में एकतरफा फूल खिलेगा। भास्कर ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से पूछा कि क्या धर्म सिंह सैनी भी BJP ज्वाॅइन करने वाले हैं? इस सवाल पर पढ़िए उनका जवाब..

भारत को शक्तिशाली बना रहे हैं। इसमें सबका साथ हमें चाहिए। देखते हैं कि क्या होता है। बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं। हमारी पार्टी में जिनका उपयोग हो सकता है। उनका उपयोग करेंगे।

वहीं, दारा सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “भाजपा का विकास का एजेंडा है। इस विकास की यात्रा में जो हमारे साथ काम करना चाह रहे हैं, हम स्वागत करते हैं। सबको साथ लेकर चलेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह से गरीबों के लिए काम हो रहा है। उससे लोकसभा चुनाव बीजेपी की जीत तय है। पूरी 80 सीटें बीजेपी ही जीतेगी। आज दुनिया के तमाम मुल्क पीएम मोदी के पीछे चलने के लिए परेशान हैं। भाजपा के सिपाही के रूप में मेरी घर वापसी हुई है। पीएम मोदी की इज़्ज़त धरती पर ही नहीं। आसमान पर भी हो रही है।”

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!