एनएच जाम कर जन अधिकार पार्टी का उग्र प्रदर्शन

बिहार: आज पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के द्वारा शिक्षक नियुक्ति डोमिसाइल नीति लागू करने हेतु राज्यव्यापी एन एच जाम को लेकर सहरसा के बेजनाथपुर में भी जन अधिकार पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता व नेता एन एच जामकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने और सहरसा में एम्स निर्माण ,एयरपोर्ट और ओवरब्रिज को लेकर घंटो उग्र प्रदर्शन किया।

इस दौरान ट्रक और बसों की लंबी कतार लगी रही और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालंकि इस दौरान पुलिस की चौकसी बनी रही लेकिन जाम तुड़वाने में पुलिस असफल रही। वहीं प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा की आज पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के द्वारा एन एच जाम कर रखा गया है इसका मुख्य उद्देश्य है की डोमिसाइल नीति लागू करना होगा बिहार सरकार को,क्योंकि यहां बिहार सरकार के द्वारा कुछ छात्रों को तुगलिकी फरमान जारी किया गया है। इस नीति के खिलाफ जन अधिकार पार्टी पूरे बिहार में आज एन एच जामकर रखा है। उन्होंने ने कहा की छात्रों की लड़ाई जन अधिकार पार्टी शुरू से लड़ते आई है, और जब तक बिहार के छात्रों को इंसाफ नही मिलेगा तब तक हम लोग रोड पर संघर्ष करते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा की सहरसा में खास तौर पर एम्स,एयरपोर्ट,और ओवरब्रिज और कोशी सीमांचल को विशेष पैकेज के लिए हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं और 23 तारीख को हम लोग इन्ही मांगों को लेकर रेल चक्का जाम करने जा रहे हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। और आज सहरसा में केंद्र सरकार के द्वारा सोतेला व्यबहार किया जा रहा है l,जबकि एम्स निर्माण के लिए सहरसा में जमीन उपलब्ध है सभी व्यवस्था उपलब्ध है इस लिए सहरसा में एम्स का निर्माण हो ये सहरसा वासियों की हट है। साथ ही उन्होंने ने कहा की बिहार सरकार को छात्रों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करना होगा। नही तो जन अधिकार पार्टी बदस्तूर इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन सड़क पर करने को बाध्य है।

रिपोर्टर:-  चेतन सिंह की खास रिपोर्ट सहरसा बिहार

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!