अदा की गई ईद की नमाज, एक-दूसरे के गले मिलकर दी गई मुबारकबाद

पवाई, आजमगढ़ : गोधना गांव के ईदगाह में बड़े एहतराम के साथ ईद की नमाज पढ़ी गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह के मैदान में पहुंचे लगे जहां पर ईद की नमाज पढ़ी गई। सुनिश्चित समय साढ़े सात बजे ईदल फितर की नमाज अदा की गई। मौलाना राफे साहब ने ईदुलफितर की नमाज पढ़ाई. मुल्क की तरक्की और अमन व भाई चारागी बनी रहे इसके लिए दुआ मांगी गई। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिले। पूर्व प्रधान हाजी अनवार साहब और अनवार पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा0 सोहराब सिद्दीकी, मोहमद  सलमान व कलीम अहमद खान और मुनजरिन अहमद और पत्रकार आजमगढ़ एक्सप्रेस समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार असफाक अहमद और पत्रकार एकता संघ जिला संगठन मंत्री और तमाम हजरात मौजूद रहे। प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा एस एच ओ‌ पवई प्रदीप कुमार मिश्रा पूरी तरह सक्रिय रहे ।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!