






ईदगाहों में पढ़ी गई नमाज, सुख-शांति की मांगी दुआ
फूलपुर आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरी अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। मुल्क में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। एक-दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर बधाइयां देने का सिलसिला चलता रहा। सेवई का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। नगर अध्यक्ष एवं सभासद नमाज के दौरान मौजूद रहे, गले मिलकर ईद की बधाई दी ।
अल सुबह ही अकीदतमंदों ने नहा-धोकर नए कपड़े पहने। फिजा में इत्र की खुशबू बिखेरते हुए ईदगाहों की तरफ रूख कर लिया। फूलपुर ईदगाह में 7:30 बजे नमाज पढ़ी गई। इस दौरान मुफ्ती अहमदुल्लाह फूलपुरी ने लोगो को नमाज पढ़ाई और अंसारी महल्ला के जनाब भाई आरिफआजम, मकसूद, आजम, असफाक, सब्बू आदि के नेतृत्व में ईद की नमाज अदा की गई। तकरीर करते हुए उन्होने एकजुटता और भाईचारा बनाए रखने की अपील किया । इस दौरान देश में अमन चैन रहने की दुआ की गई । ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर लगे मेले जैसा माहौल में बच्चों में खासा उत्साह रहा.
नमाज समाप्ति के बाद मुस्लिम बंधुओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई और अपने घर ईद की सेवई खाने के लिए आमंत्रित किया। जहाँ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही । बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।
