CM योगी बोले- नवरात्रि में 24 घंटे रहेगी बिजली, सभी जिलों में रामनवमी पर होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ

पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबन्धन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के निर्देश – मुख्यमंत्री

उत्तरप्रदेश:  हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व है। चैत्र नवरात्रि और श्रीरामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सीएम योगी ने सूबे के सभी जिलों में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने के लिए कहा है। साथ ही नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में बिना कट के 24 घंटे बिजली की सप्लाई होगी।

सीएमओ के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी पर सभी जनपदों में 24 घंटे का श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 मार्च की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 मार्च को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाए।

चैत्र नवरात्रि में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घण्टे बिजली आपूर्ति

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी जिलों में मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में समान रूप से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडे, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध बूचड़खाना न हो।

नगरों और गांवों में मन्दिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में हो स्वच्छ परिवेश

नवरात्रि के दृष्टिगत नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमशः नगरों और गांवों में मन्दिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएं। मुख्यमंत्री जी ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबन्धन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!