विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण: मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर के किया गया पुरस्कृत

मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड मेडल…

फूलपुर, आजमगढ़ : न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव चेयरमैन राम अशीष बरनवाल डॉ मनोज यादव चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम के द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को जो विद्यालय में प्रथम स्थान आने वाले दो मेधावी छात्रों में आयुषी मोदनवाल वी नोमान अहमद को साइकिल देकर के उन्हें पुरस्कृत किया गया उक्त पुरस्कार कस्बे के सम्राट व्यवसाय अशोक जायसवाल विशाल जायसवाल की तरफ से सप्रेम भेंट की गई.

इसी प्रकार से क्लास नर्सरी में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं में देवांश यादव शिवांशी सिंह नित्य विश्वकर्मा एलजी से मोहम्मद अयान आदित्य गौतम आदित्य मोदनवाल यूकेजी से अनुष्का मोदनवाल आरो विश्वकर्मा अंशिका कुमारी क्लास फर्स्ट से कश्मीर आए शगुन शामिल अन्य प्रजापति क्लास सेकंड से शगुन यादव इस्माइल अदिति राय वी क्लास थर्ड से इकरा आजम अनु मौर्य देवांश बरनवाल क्लास फोर्थ से शिव चौहान अर्पित निधि क्लास 5 से लकी यादव नोमान अहमद रौनक यादव क्लास 6 से साक्षी गुप्ता साहिल कुमार वैभव राय क्लास 7 से खुशी यादव भूमियादव यश विश्वकर्मा क्लास 8 से जागृति मिश्रा प्रतीक यादव अनुप्रिया यादव आदि मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड मेडल देकर के उन्हें पुरस्करित किया गया.

पुरस्कार पाकर के सभी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने कहा कि बच्चों के अंदर अपने विषय पर हमेशा ध्यानपूर्वक ध्यान देकर के पढ़ाई करनी चाहिए जिससे उसका आगे के भी क्लास में नंबर अच्छे आए और वह अपना नाम अपने स्कूल का नाम हमेशा रोशन करे.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अजय श्रीवास्तव एकेडमिक प्रिंसिपल संजुक्ता सिंह शामल वह वाइस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा आदि लोगों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान किया विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने पुरस्कार से पुरस्करित छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों को बच्चों के अच्छे नंबर लाने पर बधाई दी और सभी आगंतुकों अभिभावकों अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया और सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की आने वाले दिनों में सभी छात्र-छात्राएं अपने क्लास में उत्कृष्ट नंबर ले आए जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके उन्होंने कहा कि मेरा विद्यालय के प्रति निस्वार्थ भाव से हमेशा बच्चों में शिक्षा देने की भावना थी भावना है और भावना रहेगी उन्होंने कहा कि शिक्षा शिक्षक और शिक्षार्थी यह तीनों एक दूसरे के पूरक हैं.

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!