आजमगढ़ में सड़क हादसा: ट्रक में टकराने से लकड़ी व्यापारी की सड़क दुर्घटना मौत

Share

 

रोड पर अतिक्रमण के कारण हो रहे हैं हादसे !

फूलपुर, आज़मगढ़। फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर स्थित परैया ढाबा के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार लकड़ी व्यापारी की मौत हो गयी । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

 

फूलपुर नगर पंचयत  निवासी राजेश गुप्ता  62 वर्ष पुत्र विजय शंकर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे राजेश गुप्ता अपने बाइक से सरायमीर से अपने घर फूलपुर शनिचर बाजार आ रहे थे। आजमगढ़ – शाहगंज मार्ग पर जगदीशपुर परैया ढाबा के पास कोयला लदे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी । जिससे वे गम्भीररुप से घायल हो गए । आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी ।

डाॅक्टरों ने मृत घोषित किया

घायल राजेश गुप्ता को सीएचसी लाया गया । जहां डाक्टरों ने राजेश गुता को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए। मौत की खबर लगते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया । राजेश गुप्ता लकड़ी का कारोबार करते थे। उनके एक लड़का पुत्र बैभव गुप्ता और दो लड़की गुड़िया, श्रुति गुप्ता है। बड़े लड़के और लड़की की शादी हो चुकी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा

फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि घटना स्थल का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटना में व्यापारी की हुई मौत हुई है । पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!