रंगपंचमी पर्व पर स्नेह सदभाव होली मिलन समारोह; मोदनवाल समाज ने रंग गुलाल खेला

रंगपंचमी पर्व पर मोदनवाल समाज का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ

फूलपुर आजमगढ़: स्थानीय नगर पंचायत के बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में मोदनवाल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुटटूर के नेतृत्व मे रंग पंचमी तिथि बुधवार को स्नेह सदभाव होली मिलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परमपूज्य कुल देवता श्री मोदनसेन महराज के चित्र पर अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता, अभय सिंह, (लालू ) मनोज गुप्ता पूर्व अध्यक्ष द्वारासंयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण, कर अबीर गुलाल लगाकर किया गया।

मोदनवाल समाज ने खेला रंग गुलाल 

उसके बाद सभी ने पूज्यपाद को पुष्पर्चन अबीर गुलाल लगाकर समाज के आपस में प्रेम सदभाव की कामना की। मा दुर्गा कीर्तन मण्डली द्वारा भजन कीर्तन के बाद फाल्गुनी बयार बहाई। जिसके स्वर ध्वनियों से वातावरण मनमोहक हो गया। और सभी थिरकने लगे। देर रात तक सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल से एक दूसरे को सराबोर कर स्नेह सदभाव होली मिलन का आनंदोत्सव मनाया।

मोदनवाल समाज ने अंग वस्त्रम देकर किया सम्मानित 

मोदनवाल समाज के पदाधिकारी द्वारा मां दुर्गा कीर्तन मंडल के सदस्यों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। एवं पदाधिकारी ने सब्जी एवं इमरती व जलेबी से बने माला पहनकर सभी लोगों का स्वागत किया। होली स्नेहा मिलन समारोह के दौरान मतलूबपुर अहिरौला के नवनिर्वाचित प्रधान प्रेम सागर मोदनवाल का समाज के लोगों ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल (चुट्टुर) व संचालन विष्णु मोदनवाल ने किया.

इस अवसर पर देश मित्र, अर्जुन मोदनवाल, विनोदकुमार, निहाल, विष्णु मोदनवाल,राजाराम, धर्मराज, रविशंकर, राजेश, रमेश, राजकुमार, शिव कुमार, विजय गुड्डू, अजय, दीपक  आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!