गोकशी करने वाले पांच 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 3 पिकअप भी बरामद

सड़क पर घूमने वाले प्रतिबंधित पशुओं को लादकर कर देते थे वध

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में बोकाशी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से तीन पिकअप वाहन तीन प्रतिबंधित पशुओं को भी बरामद किया गया है। जिले में लगातार हो रही पशु तस्करी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत यह बरामदगी की गई. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सड़क पर टहलने वाले पशुओं को हम लोग अपने गाड़ियों में लाद लिया करते थे। और उनका वध कर दिया करते थे। इससे जो भी मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। पुलिस ने इस मामले में संजय राय पंकज राय, फहीम फुरकान और बुद्धू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व से भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल लगाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और जो भी लोग शामिल पाए जाएंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इससे एक दिन पूर्वी मेंहनगर थाना क्षेत्र में भी गोकशी की घटना सामने आई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!