



फूलपुर आजमगढ़: मंगलवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर श्री गुरु जी की जयंती मनाई गई। सुंदरकांड हनुमान चालीसा तथा वैदिक हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद श्री गुरु जी के चित्र पर चंदन लगाकर पुष्पार्चन के पश्चात सभी को तिलक लगाकर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ समवेत स्वर से हुआ।
तत्पश्चात विश्व मंगलार्थ वैदिक यज्ञ/हवन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान माननीय जिला संघ चालक श्रीमान राम नगीना जी तथा यज्ञकर्ता वैदिक विद्वान डॉ० राजेंद्र”मुनि”जी थे। “शत नमन माधव चरण में” गीत अरविन्द जी ने समर्पण भाव से प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने गुरु जी के कृतित्व, व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अरविन्द जी, राजकुमार राहुल,विनोद रामप्यारे जी, विपिन, कुलभूषण दुर्गेश जखंड-बौध्दिक प्रमुख,शिवमजी खंडकार्यवाह, शैलेंद्रजी, आशीषजी सभासद, रत्नेश विन्द जी मंडल अध्यक्ष भानू चौहान आकाश दिशा शर्मा आदि अनेक जन उपस्थित रहे।
रिपोर्मट _मनोज मोदल्वल
